Seeing Sasura Bada Paisa Wala 2, Rani Chatterjee said - "Remembering the first film" - the film will be released on 21 February.
- ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला 2’ को देख रानी चटर्जी ने कहा - दिलाती है पहली फ़िल्म की याद
- महाशिवरात्रि पर 21 फरवरी को रिलीज होगी ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला 2’ : अजय सिन्हा
ट्रेलर लिंक : https://youtu.be/GG1W8UTcHx4
रानी ने इस दौरान ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ (Sasura Bada Paisawala 2) के सेट की कई अनकही बातों को भी हंसते हुए शेयर किया और कहा कि जब हमारी फ़िल्म आयी, तब कई लोगों ने सौ - सौ बार फ़िल्म देखी थी। बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सबों को फ़िल्म पसंद आई थी। इसलिए मैं उम्मीद करूंगी कि अब फ़िल्म के पार्ट टू ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला 2’ को भी उतना ही प्यार मिले। फ़िल्म में अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश फ्रेश पेयर है और दोनों ने कमाल के काम किये हैं। जिस तरह मेरी फ़िल्म के बाद इंडस्ट्री में कई बदलाव आये, उस तरह अगर इस फ़िल्म से बदलाव आता है तो यह मेरे लिए गर्व की बात होगी। वैसे फ़िल्म को हंड्रेड परसेंट सफलता मिलने वाली है, क्योंकि किसी भी हिट फिल्म को दुहराया जाता है तो उससे नुकसान तो नहीं ही होता है।
उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म का टाइटल मेरे दिल के करीब है। इस फ़िल्म और अजय सिन्हा की वजह से मैं आज एक मुकाम पर हूं। मेरी शुभकामनाएं फ़िल्म के साथ हैं और मैं दर्शकों से कहना चाहूंगी कि जिस तरह मेरी फिल्म को आपने गोल्डन जुबली बनाया था और बम्पर ओपनिंग दिया था। उसी तरह आप इस फ़िल्म को भरपूर प्यार दें। मैं भले विजुअली फ़िल्म में नहीं हूं, लेकिन जब भी 'ससुरा बड़ा पैसा वाला' का नाम आएगा। तब मेरी भी चर्चा जरूर होगी। वहीं, फ़िल्म के निर्माता - निर्देशक अजय सिन्हा ने कहा कि नेहा और अथर्व के जरिये रानी और मनोज तिवारी के किरदार को मेंटेन करने की जिम्मेदारी हमारी थी। हमने इसकी कोशिश की है। बांकी दर्शक तय करेंगे।
फिल्म 'ससुरा बड़ा पैसा वाला 2' में अथर्व सिंह और नेहा प्रकाश के साथ संतोष श्रीवास्तव, शिवम सिंह, दिवाकर श्रीवास्तव व प्रशांत रागिनी आदि प्रमुख भूमिका में है। फिल्म की पटकथा संवाद लीला सिन्हा और अजय सिन्हा ने लिखा है। गीत और संगीत विनय बिहारी का है। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। छायांकन मनीष के व्यास, मारधाड़ प्रदीप खड़का, नृत्य अशोक सागर का है। फिल्म का लेकर अजय सिन्हा ने कहा कि मेरे लिए सिनेमा पूजा है और दर्शक मेरे भगवान हैं। यही वजह है कि मैंने एक बार फिर से प्रयोग करते हुए ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला 2’ बनाया है।
0 Comments